Total Hits

Saturday 9 April 2016

Some Important Science Questions/Answers in Hindi

1. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड
2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन
3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन
5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन
6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस
7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन
8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास
9. फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन
10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं? — आयोडीन
11. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन- सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि
12. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण
13. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम
14. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट
15. जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल
16. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम
17. शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट
18. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल
19. प्राथमिक रंग ( Primary Colors) होते हैं? — red, yellow, blue
20. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण
21. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्रीकौन रहे हैं? – सरदार वल्लभ भाई पटेल
22. सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? – राजकुमारी अमृत कौर
23. निम्न में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है? – लोकसभा
24. मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? – 4
25. लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? – 25 वर्ष
26. भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ? – 26 जनवरी, 1950
27. पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? – 26 अक्टूबर, 1962
28. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?– प्रधानमंत्री
29. भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? – एक
30. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? – 21 जुलाई 1947

No comments:

Post a Comment

Post a Comment